मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अभिनेता अक्षय कुमार से गैर राजनीतिक बातचीत में कई राज खोले। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं प्रधानमंत्री बनूंगा। उन्होंने कहा कि परिवार चाहता था कि मैं अच्छी नौकरी करूं। 1962 के युद्ध के बाद मैं सेना में जाना चाहता था। मैंने जो कभी नहीं सोचा था, वह बन गया।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि किसी को नीचा दिखाकर कोई काम नहीं करना। चपरासी से लेकर मुख्य सचिव तक कभी किसी पर गुस्सा नहीं किया। उन्होंने कहा कि मैं टीम बनाकर चलता हूं। सीखता हूं और सिखाता हूं। मैं अनुशासित हूं, किसी का अपमान नहीं करता।