केदारनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 साल में छठी बार केदारनाथ पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहनकर पड़ोसी राज्य हिमाचल के वोटर्स को साधने की कोशिश की। महज 2.5 घंटे की केदारनाथ यात्रा में पीएम मोदी ने बाबा केदार के रुद्राभिषेक के बाद आदि शंकराचार्य को प्रणाम किया और विकास कार्यों का जायजा लेकर बदरीनाथ चले गए।
हिमाचली परिधान के पीछे मोर पंख विष्णु भगवान का प्रतिक माना जाता हैं और सभी जानते हैं गुजरात में भगवान श्री कृष्ण क़ो मानने वाले बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में केदार और बद्रीनाथ का दौरा आध्यात्मिक के साथ साथ संदेशो से भरा भी माना जा रहा हैं। इन दिनों राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में PM के बद्री केदार के दौरे क़ो संदेश से भरा माना जा रहा हैं।
हिमाचल के खास परिधान चोला डोरा पहनकर पीएम मोदी ने एटीवी (ऑल टेरिल व्हीकल) से पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने आदि गुरु शांकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचकर दर्शन किए और केदारनाथ रोप वे का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ढाई घंटे केदारनाथ में रहे और उसके बाद वे श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गए।