'मन की बात' में पीएम मोदी...

रविवार, 26 जून 2016 (11:20 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देशवासियों को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम का यह 21वां संस्करण है। कार्यक्रम से जुड़ी हर जानकारी... 

* पानी की एक-एक बूंद बचाएंं। बारिश के पानी का संचय करें। 
* चंद्रकांत ने स्वच्छता अभियान के लिए पेश की मिसाल। 
* 16 हजार की पेंशन में से दिया 5 हजार का चेक। 
* रसोई गैस सब्सिडी पर कालेधन की तरह आगे आएंं। 
* मैंने अधिकारियों से कहा, लोगों पर भरोसा करें, उन्हें चोर न मानें। 
* यह 30 सितंबर के बाद होने वाली परेशानी से मुक्ति का मार्ग है।
* सवा सौ करोड़ के देश में केवल डेढ़ लाख ही है जिनकी आय 50 लाख से ज्यादा है। ऐसा लगता है कहीं न कहीं कुछ तो गड़बड़ है।  
* सांसदों पर भी ये नियम लागू होंगे। 
* 30 सितंबर के बाद ऐसे लोगों की कोई मदद नहीं हो सकेगी। 
* यह पारदर्शी व्यवस्था का हिस्सा बनने का अच्छा मौका। 
* सरकार उनके खिलाफ किसी प्रकार की जांच नहीं करेगी।
* जिन लोगों के पास अघोषित आय है, वे जुर्माना देकर इस बोझ से मुक्त हो जाएंं।  
* धीरे-धीरे वक्त बदल गया है। 
* एक जमाने में टैक्स चोरी स्वभाव बन गया था।  
* हर भाषा के लोगों ने मुझे राय दी। 
* 3 लाख लोगों ने एक-एक सवाल का जवाब दिया। 
* तकनीक के माध्यम से सर्वे हुआ। 
* कई युवाओं ने मुझे सुझावों के जरिए चुनौती दी। 
* लोकतंत्र का मतलब केवल वोट करना नहीं। 
* जनभागीदारी से ही देश आगे बढ़ना चाहिए। 
* जनता और सरकार के बीच खाई खत्म होना चाहिए।
* भारत ने लोकतंत्र को जिया। लोगों की शक्ति का अहसास कराते रहना चाहिए। 
* इमरजेंसी देश के लिए काली घटना। 
* 25 जून की रात इमरजेंसी की घोषणा हुई थी। 
* मोदी ने योग से जुड़े अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर करने को कहा। 
* डायबिटीज सभी रोगों का यजमान माना जाता है। 
* योग से डायबिटीज का उपचार के लिए अभियान। 
* रोग मुक्ति का माध्यम है योग। 
* 24 घंटे वाले योग चैनल भी चल रहे हैं।
* मध्यप्रदेश से स्वाति का सुझाव अहम। 
* टीवी पर योग का प्रचार हो रहा है।  
* योग में पूरे जगत को जोड़ने की ताकत, हमें योग से जुड़ने की जरूरत।
* योग से हमारा अनोखा नाता। 
* सूर्य नमस्कार का डाक टिकट जारी किया गया। 
* भारत में 1 लाख से अधिक जगहों पर योग पर्व मनाया गया। 
* पीएम ने तीनों महिला लड़ाकू विमान पायलटों को बधाई दी। 
* छोटे शहरों से होने के बाद भी उन्होंने आसमान जैसे सपने देखे और उन्हें पूरा कर दिखाया। 
* 18 जून को वायुसेना में अवनि, मोहना और भावना महिला लड़ाकू विमान पायलट के रूप में शामिल हुईंं। 
* 22 जून को इसरो के वैज्ञानिकों ने नया रिकॉर्ड बनाया। 
* इसरो ने कम लागत और सफलता की गारंटी के जरिए एक नई जगह बनाई। 
* इसरो ने एकसाथ 20 उपग्रह लांच किए गए। इनमें 17 विदेशी थे। 
* छात्रों द्वारा बनाए गए उपग्रह प्रपेक्षित हुए। 
* मोदी ने पुणे के छात्रों की तारीफ की। 


* अच्छी बारिश की शुभकामनाएं देता हूं। 
* देश में अच्छी बारिश का अनुमान। 
* बारिश की खबरों से ताजगी का अहसास।

वेबदुनिया पर पढ़ें