पीएम मोदी करेंगे मन की बात, कोरोना समेत इन मुद्दों पर कर सकते हैं चर्चा

रविवार, 28 नवंबर 2021 (08:31 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे। 
 
पीएम मोदी आज कार्यक्रम में कृषि कानूनों की वापसी, कोरोना वायरस के नए वेरिएंट, वायु प्रदूषण आदि मुद्दों पर लोगों से चर्चा कर सकते हैं। इस समय कोरोना वायरस संक्रमण देश-दुनिया के लिए फिर से चिंता का विषय बन गया है, पीएम मोदी ने इस मामले पर चर्चा के लिए शनिवार को हाईलेवल बैठक बुलाई थी।
 
प्रधानमंत्री ने लोगों से अत्यधिक सतर्क रहने तथा मास्क पहनने व उचित दूरी सहित बचाव के सभी अन्य उपायों का पालन करने की भी अपील की
 
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री हर माह के आखिरी रविवार को मन की बात के जरिए देशवासियों से बात करते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी