द्रास में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने अतीत में जितने भी दुष्प्रयास किए, उसे मुंह की खानी पड़ी है। लेकिन पाकिस्तान ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा है। वो आतंकवाद के सहारे, प्रॉक्सी वॉर के सहारे अपने आप को प्रासंगिक बनाए रखने का प्रयास कर रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र सशस्त्र बलों के वीरतापूर्ण प्रयासों और बलिदानों का सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि कारगिल में हमने न केवल युद्ध जीता, बल्कि सत्य, संयम और शक्ति का अद्भुत उदाहरण पेश किया। कारगिल की विजय किसी सरकार या दल की विजय नहीं थी। ये विजय देश की थी, ये विजय देश की विरासत है। ये देश के गर्व और स्वाभिमान का पर्व है।
उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवाद और छद्म युद्ध के जरिये प्रासंगिक बने रहने की कोशिश करने का आरोप लगाया। हमारे वीर जवान आतंकवाद को कुचल देंगे और दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लद्दाख हो या फिर जम्मू-कश्मीर, विकास के सामने आ रही हर चुनौती को भारत परास्त करके ही रहेगा।