पीएम मोदी आज करेंगे ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन

शुक्रवार, 27 मई 2022 (08:42 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह यहां प्रगति मैदान में देश के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव– ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022’ का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इस मौके पर किसान ड्रोन पायलटों से बातचीत भी करेंगे तथा ओपन-एयर ड्रोन उड़ान प्रदर्शन के अवलोकन के साथ-साथ ड्रोन प्रदर्शनी केंद्र में स्टार्ट-अप से जुड़े उद्यमियों के साथ चर्चा करेंगे।
 
ड्रोन महोत्सव दो दिन तक चलेगा। इसमें सरकारी अधिकारियों, विदेशी राजनयिकों, सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, निजी कंपनियों और ड्रोन स्टार्ट-अप आदि सहित 1,600 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। प्रदर्शनी में 70 से अधिक प्रदर्शक ड्रोन के विभिन्न उपयोगों के बारे में अपने जौहर दिखायेंगे।
 
महोत्सव में अन्य कार्यक्रमों के अलावा ड्रोन पायलट प्रमाणपत्र का वर्चुअल वितरण, उत्पादों की लॉचिंग, पेनल चर्चा, उड़ान प्रदर्शन, मेड इन इंडिया ड्रोन टैक्सी प्रोटोटाइप की प्रदर्शनी आदि को भी शामिल किया गया है।
Koo App
भारत ड्रोन महोत्सव: भारत के सबसे बड़े ड्रोन उत्सव का उद्घाटन आज पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। - Prasar Bharati News Services (@pbns_india) 27 May 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी