Amrit Bharat Station scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये अमृत भारत स्टेशन योजना लॉन्च करेंगे। इस योजना के तहत 508 स्टेशनों का नवीनीकरण होगा।
प्रधानमंत्री जिन 508 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों के शुभारंभ के साथ पूरे भारत में अमृत भारत स्टेशन योजना का उद्घाटन करेंगे, इनमें से 71 रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे जोन में हैं।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि 6 अगस्त, रेलवे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। सुबह 11 बजे ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूरे भारत में 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी जाएगी। लगभग 25,000 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले पुनर्विकास से हमारे देश में रेल बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। यह 'ईज ऑफ लिविंग' को बढ़ावा देगा और आराम के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगा।