नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनकी ग्रेनाइट की प्रतिमा के होलोग्राम का अनावरण करेंगे।
नेताजी की ग्रेनाइट की प्रतिमा 28 फुट ऊंची और 6 फुट चौड़ी होगी। यह प्रतिमा उस मंडप में स्थापित की जाएगी जहां कभी किंग जॉर्ज पंचम की प्रतिमा थी और जिसे 1968 में हटा दिया गया था।
पीएम मोदी ने आज सुबह ट्वीट कर कहा, सभी देशवासियों को पराक्रम दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर उन्हें मेरी आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि जब तक प्रतिमा का काम पूरा नहीं हो जाता, वहां होलोग्राम प्रतिमा स्थापित की जाएगी। मैं 25 जनवरी को नेताजी के जन्मदिन पर इस होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण करुंगा।