Corona से जंग, पीएम मोदी ने फिर दिलाया याद, रात 9 बजे, 9 मिनट दीप जलाना है

Webdunia
रविवार, 5 अप्रैल 2020 (12:58 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए रविवार रात दीये जलाने की याद दिलाई।
 
प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए ट्वीट किया, ‘रात नौ बजे नौ मिनट।‘ कोरोना के खिलाफ जलने वाला हर दीया हमारी राष्ट्रीय एकता, उत्साह और हौसले का प्रतीक बनेगा।
 
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम जितना एकजुट होंगे, विजय के उतने ही करीब होंगे।
 
एक अन्य ट्वीट में मोदी ने कहा कि हमें विश्वास है कि देशवासियों की एकता और संकल्प शक्ति से कोरोना हारेगा और इंडिया जीतेगा।
 
मोदी ने शुक्रवार को लोगों से अनुरोध किया था कि वे कोरोना वायरस को हराने में देश के ‘सामूहिक संकल्प’ का प्रदर्शन करने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए अपने घरों की बत्ती बुझाएं और मोमबत्ती, दीये या मोबाइल फोन की लाइट या टॉर्च जलाएं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख