पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं, मां जगदम्बा से मांगा यह आशीर्वाद

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020 (08:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देशवासियों को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए मां जगदम्बा से गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का आशीर्वाद मांगा है। शारदीय नवरात्र आज से प्रांरभ हो रहे हैं।
 
मोदी ने ट्वीट किया, 'नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदम्बा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी।'
 

नवरात्रि के पावन पर्व की बहुत-बहुत बधाई। जगत जननी मां जगदंबा आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करें। जय माता दी!

— Narendra Modi (@narendramodi) October 17, 2020
प्रधानमंत्री ने नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के शैलपुत्री स्वरूप का स्मरण करते हुए एक अन्य ट्वीट किया, 'ॐ देवी शैलपुत्र्यै नमः॥ नवरात्र के प्रथम दिन मां शैलपुत्री को प्रणाम। उनके आशीर्वाद से हमारी धरा सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल रहे। उनके आशीर्वाद से हमें गरीबों और पिछड़ों के जीवन उत्थान में सकारात्मक बदलाव लाने का बल मिले।'
 
गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर कहा, 'नवरात्रि तप, साधना और शक्ति उपासना का प्रतीक है। नवरात्रि के महापर्व की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ। माँ भगवती सभी पर अपनी कृपा व आशीर्वाद बनाये रखें। जय माता दी!
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी