अब कॉपियों पर चाचा चौधरी और साबू के साथ मोदी, मच गया बवाल

Webdunia
मंगलवार, 29 मई 2018 (15:58 IST)
पुणे। सर्व शिक्षा अभियान के तहत जिला परिषद के स्कूलों में केंद्र से आने वाली नई किताब 'चाचा चौधरी और मोदी' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शरद पवार की बेटी और वरिष्‍ठ राकांपा नेता सुप्रिया सुले ने मोदी सरकार पर शिक्षा को मार्केटिंग टूल की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
 
 
सुप्रिया अपने साथ चाचा चौधरी और नरेंद्र मोदी के शीषर्क वाली कॉपियां भी लाई थी। इसका प्रकाशन डायमंड बुक्स ने किया है। इसकी कीमत 35 रुपए है। इस कॉपी के मुख पृष्ठ पर नरेंद्र मोदी, चाचा चौधरी और साबू की तस्वीर प्रकाशित की गई है।
 
उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में भी राजनीति कर रही है। वह सर्व शिक्षा अभियान के लिए मिलने वाले पैसे का दुरुपयोग कर अपनी मार्केटिंग में व्यस्त है।
 
यह कॉपियां सरकार द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा पहली से पांचवीं तक के छात्रों को सरकार द्वारा पूरक सामग्री के रूप में प्रदान की जाएगी।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख