एयर इंडिया की एयर होस्टेस ने वरिष्ठ अधिकारी पर लगाया यौन हमले का आरोप
मंगलवार, 29 मई 2018 (13:09 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस ने अपने एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन हमले का आरोप लगाया है।
An air hostess of Air India has levelled sexual assault allegations against a senior executive officer & has written a complaint to Aviation Minister Suresh Prabhu & PM Narendra Modi.
एएनआई के ट्वीट के मुताबिक एयर होस्टेस ने इस संबंध में विमानन मंत्री सुरेश प्रभु और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखित शिकायत की है और अपने सीनियर एक्जीक्यूटिव आफिसर पर यौन हमले का आरोप लगाया है।