मोदी गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। पटेल (92) का गुरुवार की सुबह यहां निधन हो गया था। वे लंबे समय से बीमार थे। प्रधानमंत्री इसके बाद नर्मदा जिले के केवडिया के लिए रवाना होंगे, जहां वे सरदार पटेल जूलॉजिकल पार्क 'जंगल सफारी' का उद्घाटन करेंगे, जो भारत के 'लौहपुरुष' की 182 मीटर लंबी प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के पास स्थित है। इसके बाद वे अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।