बाबा विश्वनाथ की नगरी से पाक और चीन पर निशाना, मोदी ने कहा- घुसपैठ और विस्तारवाद को मुंहतोड़ जवाब

सोमवार, 30 नवंबर 2020 (19:06 IST)
वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पड़ोसी पाकिस्तान और चीन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि घुसपैठ और विस्तारवाद का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। 
 
पीएम मोदी ने चीन पर निशाना साधते हुए आज हमारी सेना विस्तारवादियों को जवाब दे रही है। उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि घुसपैठ का भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे लिए विरासत का मतलब देश की धरोहर है। 
ALSO READ: काशी में PM मोदी की देव दीपावली, 15 लाख दीयों से जगमगाए घाट, देखें फोटो
उन्होंने कहा कि काशी चंद्रमा की तरह चमक रही है। बनारस की विरासत लौट रही है। मां अन्नपूर्णा भी वापस आ रही हैं। पीएम ने कहा कि काशी के नर-नारी देव स्वरूप हैं। 
 
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि रामजी ने चाह लिया तो वहां मंदिर बन रहा है। उन्होंने कहा कि अयोध्या पर्यटन की संभावनाओं के लिए तैयार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी