प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिस्कवरी चैनल के सबसे लोकप्रिय शो (मैन वर्सेस वाइल्ड) 'Man Vs Wild' में नजर आने वाले हैं। यह शो डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। शो में पीएम मोदी के साथ चर्चित होस्ट बेयर ग्रेल्स भी मौजूद रहेंगें। बेयर ग्रिल्स ने ट्विटर पर एक विडियो ट्वीट कर बताया कि 12 अगस्त को रात 9 बजे डिस्कवरी चैनल एक शो प्रसारित किया जाएगा। इस खास एपिसोड की शूटिंग बेयर ग्रिल्स ने भारत के ‘जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क’ में की है। इसमें हल्के अंदाज में वन्यजीव संरक्षण पर चर्चा की जाएगी।
बेयर ग्रिल्स ने शेयर किया वीडियो : ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी का एक अलग ही अंदाज दिखाई दे रहा है। वे स्पोर्ट्स ड्रेसअप में नजर आ रहे हैं। वे बेयर ग्रिल्स के साथ हंसते हुए चर्चा करते नजर आ रहे हैं। पीएम शो ग्रिल्स के साथ छोटी नाव में नदी पार करते, जंगल की चढ़ाई करते दिख रहे हैं।
बेयर ग्रेल्स आए थे भारत?: इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार शो के होस्ट बेयर ग्रेल्स की सोशल मीडिया एक्टिविटी में पता चला है कि वे फरवरी के दौरान भारत आए थे। उन्हें फरवरी महीने में उत्तराखंड के ढिकाला में जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में देखा गया था। इसी दौरान उत्तराखंड के वन विभाग ने ढिकाला फॉरेस्ट की बुकिंग बंद कर दी थी, जब पीएम मोदी राज्य में आए थे।
क्या है यह शो : भारत, अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में इस शो को 'मेन वर्सेस वाइल्ड' के नाम से जाना जाता है, जबकि यूनाइटेड किंगडम में, जहां इस शो की शुरुआत हुई, 'बॉर्न सरवाइवर : बियर ग्रिल्स' के नाम से जाना जाता है। कुछ देशों में इसे अल्टीमेट सर्वाइवल के नाम से जाना जाता है।
विपक्ष ने साधा था निशाना : पुलवामा में आतंकी अटैक के दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी की उत्तराखंड में चल रही इसकी शूटिंग को लेकर निशाना साधा था। कांग्रेस ने कहा था कि देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और पीएम मोदी उत्तराखंड में प्रचार की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने सफाई दी थी कि यह बाघ संरक्षण से संबंधित आधिकारिक कार्यक्रम था।