कृषि बिल पर नरेन्द्र मोदी का जवाब, किसानों से बोला जा रहा है झूठ

Webdunia
सोमवार, 21 सितम्बर 2020 (13:28 IST)
नई दिल्ली। किसान बिल (Agriculture bill) पर विरोधियों को जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को कहा कि कुछ लोग विधेयक को लेकर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। 
 
मोदी ने कहा कि भ्रम फैलाने वाले किसानों से झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है। एमएसपी की पुरानी व्यवस्था लागू रहेगी साथ ही सरकारी खरीद भी जारी रहेगी। 
ALSO READ: किसान विधेयक से जुड़ी 10 बड़ी बातें, जो जानना है जरूरी...
उन्होंने कहा कि खेती करने की प्रक्रिया आधुनिक होगी। मोदी ने कहा कि कृषि मंडिया बंद नहीं होंगी। दरअसल, कुछ लोगों को अपने हाथ से नियंत्रण जाता ‍दिख रहा है। अत: विरोध प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों में भ्रम फैलाया जा रहा है।
ALSO READ: Fact Check: Farm Bills के विरोध में किसान आंदोलन की नहीं है वायरल तस्वीर, जानिए इसकी सच्चाई
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। रबी सीजन में गेहूं की रिकॉर्ड सरकारी खरीदी की गई है।   

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख