नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब नेशनल बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शुक्रवार को दूसरे दिन तीखा हमला जारी रखते हुए आरोप लगाया कि इस घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी तथा अन्य को विदेश भगाने में मोदी सरकार का हाथ है। गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि घोटाला कर विदेश कैसे भागा जाता है, इसका एक फार्मूला है। इस फार्मूले को उन्होंने गणित की तरह ट्वीट करके बताया है-
"न(मो)
ल(मो)+नी(मो).....भा(गो)"
यहां उनका न(मो) का अभिप्राय नरेंद्र मोदी, ल(मो) का ललित मोदी, नी(मो) का नीरव मोदी और भा(गो) भाग जाओ है।
गांधी ने इस फार्मूले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीरव मोदी तथा उसके अन्य रिश्तेदारों को घोटाला कर विदेश भागने के लिए जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कल भी इस घोटाले को लेकर मोदी सरकार पर कड़ा हमला करते हुए कहा था कि लुटेरे समझ गए हैं कि मोदी के गले लगो, देश लूटो और भाग जाओ।
उन्होंने ट्वीट किया और उसको शीर्षक दिया था, भारत को लूटने की गाइड- नीरव मोदी। उल्लेखनीय है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी ने पंजाब नेशनल बैंक में फर्जीवाड़ा कर 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया है। (वार्ता)