विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी तथा मेहुल चौकसी दोनों से एक सप्ताह में इस बात का जवाब मांगा है कि उनके पासपोर्ट स्थायी तौर पर क्यों न रद्द कर दिए जाएं। मंत्रालय ने कहा है कि यदि इन दोनों की ओर से निर्धारित अवधि में कोई जवाब नहीं दिया जाता है तो यह माना जायेगा कि उनके पास इस मामले में अपनी सफाई में कहने के लिए कुछ नहीं है। इसके बाद पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10 (3) (सी) के तहत उनके पासपोर्ट स्थायी रूप से रद्द कर दिए जाएंगे।
शेयर बाजार को दी जानकारी में यूनियन बैंक ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के 11,400 करोड़ रुपए के घोटाले में सउसका भी 30 करोड़ डॉलर यानी करीब 1,915 करोड़ रुपए फंसे हुए है। हालांकि बैंक का दावा है कि उसका पैसा सुरक्षित है और वह इसे वसूल कर लेगी।