जम्मू। नियंत्रण रेखा के दोनों ओर आने जाने वाली पुंछ-रावलकोट एलओसी-पार बस सेवा बंद होने के कारण एक महीने से अधिक समय तक यहां फंसे रहे पाक अधिकृत कश्मीर के 116 निवासी सोमवार को पुंछ से बारामूला स्थित कमान क्रासिंग प्वाइंट के लिए रवाना हो गए, जहां से वे अपने घर जाएंगे।
यह लोग पीओके को उरी के साथ जोड़ने वाले ‘अमन सेतु’ के जरिए अपने पैतृक आवास जाएंगे। उन्होंने बताया कि बारामूला जिला प्रशासन को सूचना दे दी गई है और सीमापार जाने वाले, पीओके के मेहमानों के लिए आवश्यक प्रबंध करने का आग्रह भी किया गया।
पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी और गोलाबारी के कारण 10 जुलाई से पुंछ-रावलकोट रोड पर बस सेवा बंद कर दी गई थी जबकि एलओसी-पार साप्ताहिक बस सेवा ‘कारवां-ए-अमन’ श्रीनगर-मुजफ्फराबाद मार्ग पर लगातार चल रही है। कमान क्रासिंग पर आठ अगस्त को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी की वजह से एक भारतीय जवान शहीद हो गया था।