जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि नूंह हिंसा के 2 आरोपी तावड़ू होते हुए नूंह आ रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपियों को तावड़ू में ही रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। करीब एक घंटे चले एनकाउंट के बाद पुलिस ने मुनफेद और सैकुल को दबोच लिया। इनमें से सैकुल के पैर में गोली लगी है।
आप प्रतिनिधिमंडल को रोका : इस बीच, भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित नूंह जिले का दौरा किया। वहीं आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल को नूंह जाते समय रास्ते में ही रोक दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अधिकारी ने बताया कि कर्फ्यू लगे होने के मद्देनजर इस प्रतिनिधिमंडल को रोका गया और वापस भेज दिया गया।
नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत 5 लोगों तथा गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमले में एक इमाम की मौत हो गई। नूंह में 31 जुलाई को उस वक्त हिंसा भड़क गई, जब भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद की एक शोभायात्रा पर हमला कर दिया।(एजेंसी/वेबदुनिया)