श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को मिला आफताब का ऑडियो, क्‍या वॉयस सैंपल से साबित होगी हत्‍या?

सोमवार, 26 दिसंबर 2022 (12:13 IST)
Shraddha walker Murder Case : श्रद्धा मर्डर केस में दिल्‍ली पुलिस को एक ऑडियो हाथ लगा है। बताया जा रहा है कि यह ऑडियो आफताब का है और उसके खिलाफ सबूत के तौर पर अहम दस्‍तावेत साबित हो सकता है।  
बताया जा रहा है कि इस ऑडियो में आफताब और श्रद्धा के आपस में झगड़ा करने की आवाज रिकॉर्ड है।

रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस को शक है कि मर्डर के पहले आफताब अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा को टॉर्चर करता था।
अब ऑडियो सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस इसे आफताब के खिलाफ बड़े सबूत के तौर पर देख रही है, हालांकि, सबूत के तौर पर इस्‍तेमाल करने से पहले दिल्‍ली पुलिस इस ऑडियो को आफताब की आवाज से मिलान या मैच करने के लिए उसका वॉयस सैंपल लेगी।

बता दें कि सीएफएसएल की टीम आफताब का वॉयस सैंपल लेने के लिए सीबीआई मुख्यालय पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस ऑडियो से हत्‍या का मकसद पता लगाने में मदद मिल सकती है।

बता दें कि आफताब और श्रद्धा वाल्‍कर लिव इन रिलेशन में थे। इसी दौरान आफताब ने श्रद्धा की हत्‍या कर दी। उसने उसके 35 टुकड़े किए और एक एक टुकड़े को जंगल में ठिकाने लगाया। इसी आरोप में आफताब फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके पहले आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट और नार्को टेस्ट हो चुका है। आफताब और श्रद्धा दोनों मुंबई के रहने वाले थे और कुछ ही महीनों पहले दिल्ली शिफ्ट हुए थे। दिल्ली के महरौली इलाके में एक किराए के घर में साथ रह रहे थे। आफताब के बयानों के मुताबिक उसका श्रद्धा से 18 मई को झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आफताब ने श्रद्धा को काटकर शव के 35 टुकड़े किए और फ्रिज में रखे।

लंबी जांच में पुलिस को अब आफताब का ऑडियो हाथ लगा है, जिसे सबूत के तौर पर अहम माना जा रहा है, हालांकि वॉयस सैंपल में टेस्‍ट सफल होने के बाद ही यह ऑडियो आफताब के खिलाफ जांच में मददगार साबित हो सकता है।
edited by navin rangiyal

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी