राउत ने ईडी के नोटिस को बताया साजिश : शिवसेना सांसद संजय राउत ने सोमवार को कथित मनी लांड्रिंग मामले में ED द्वारा उन्हें जारी समन को साजिश करार देते हुए कहा कि भले उनकी हत्या कर दी जाए, लेकिन वह महाराष्ट्र के बागी विधायकों की तरह गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाएंगे। ईडी ने राउत को मुंबई की एक चॉल के पुनर्विकास से जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार को तलब किया है। राउत ने ट्वीट किया कि मुझे अभी-अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे नोटिस भेजा है। महाराष्ट्र में बड़े घटनाक्रम हो रहे हैं। हम सभी बालासाहेब के शिवसैनिक हैं। यह साजिश है। भले ही मेरा सिर धड़ से अलग कर दिया जाए, लेकिन मैं गुवाहाटी का रास्ता नहीं अपनाऊंगा। शिवसेना प्रवक्ता ने यह ट्वीट मराठी भाषा में किया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को इसमें टैग किया। राउत ने ईडी को उन्हें गिरफ्तार करने की चुनौती भी दी।
दानवे ने मीडिया में बयान दिया है कि 2-3 दिन के लिए हम विपक्ष में और हैं। दानवे ने कहा कि मैं केंद्र में मंत्री हूं, राजेश टोपे राज्य मंत्री हैं। केंद्र में मैं ढाई साल से मंत्री हूं, लेकिन टोपे साहब आप 14 साल से मंत्री हैं, इसलिए जो भी काम करने हैं जल्दी पूरा कर लीजिए, समय निकल जाएगा। अगर आप भविष्य में अवसर चाहते हैं तो हम इसपर विचार करेंगे, मैं अभी 2-3 दिन और विपक्ष में हूं। राव साहेब के इस बयान के बाद साफ है कि इस पूरे सियासी संकट में भाजपा पर्दे के पीछे से अपनी रणनीति बना रही है और वह इस फिराक में है कि प्रदेश में सरकार का गठन करने में उसे सफलता मिले।
हरीश साल्वे रखेंगे पक्ष : शिंदे गुट द्वारा याचिकाओं में अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी गैरकानूनी बताया गया है। खबरों के मुताबिक शिंदे गुट की ओर से महेश जेठमलानी और हरीश साल्वे पक्ष रख सकते हैं। उद्धव ठाकरे की ओर से कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव धवन, देवदत्त कामत सहित अन्य वकील दलील रखेंगे।