पासवान ने यहां उद्योग भवन के बाहर दुकान से जूस खरीदने के बाद उसका भुगतान डिजिटल तरीके से किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पीओएस मशीनों के साथ बुनियादी ढांचे का मुद्दा है, लेकिन हालात आने वाले दिनों में निश्चित रूप से सुधरेंगे। ज्यादा से ज्यादा पीओएस उपलब्ध कराई जाएंगी। मंत्री ने 50 रुपए के जूस का भुगतान अपने डेबिट कार्ड से किया।