मैं मोदी विरोधी हूं, हिन्दू विरोधी नहीं : प्रकाश राज

शुक्रवार, 19 जनवरी 2018 (08:36 IST)
हैदराबाद। सरकार और भाजपा नेतृत्व, केंद्रीय मंत्री अनन्त कुमार हेगड़े एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बोलने वाले समूहों पर जोरदार निशाना साधते हुए अभिनेता प्रकाश राज ने कहा कि वह हिन्दू विरोधी नहीं बल्कि मोदी विरोधी, अमित शाह विरोधी और हेगड़े विरोधी हैं।
 
लोकप्रिय दक्षिण भारतीय फिल्म स्टार ने ‘इंडिया टुडे साउथ’ सम्मेलन के दौरान यह बात कही। उनके इस बयान पर भाजपा की तेलंगाना इकाई के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव की ओर से तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
 
प्रकाश राज ने कहा, 'वे कहते हैं कि मैं हिन्दू विरोधी हूं। नहीं। मैं (नरेंद्र) मोदी-विरोधी, हेगड़े-विरोधी, अमित शाह-विरोधी हूं। वे हिन्दू नहीं हैं। एक वाद, एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात करने वाले अनन्त कुमार हेगड़े हिन्दू नहीं हो सकते।' उन्होंने कहा कि हत्या का पक्ष लेने वाला व्यक्ति हिन्दू नहीं हो सकता। 
 
इस दौरान भाजपा प्रवक्ता खड़े हुए एवं मोदी और शाह को लेकर की गई प्रकाश राज की टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर की। 
 
प्रकाश राज ने ‘पद्मावत’ की रिलीज को प्रतिबंधित करने वाली राज्य सरकारों एवं इसकी रिलीज का विरोध करने वाले समूहों पर भी निशाना साधा। 
 
प्रकाश राज ने कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कर्नाटक में उस स्थान को गौमूत्र से ‘साफ करने’ का भी हवाला दिया, जहां से कुछ दिन पहले उन्होंने हेगड़े के एक बयान की आलोचना की थी।
 
इसके बाद उन्होंने कहा, 'मेरे प्रधानमंत्री को अपने मंत्री, निर्वाचित नेता को एक धर्म को धरती से खत्म करने की बात नहीं कहने देनी चाहिए। यह हिन्दुत्व नहीं है। अगर मेरे प्रधानमंत्री अपने मंत्री को चुप रहने के लिए नहीं कहते हैं तो मैं कहूंगा कि प्रधानमंत्री आप भी हिन्दू नहीं है।' (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी