Prashant Kishor health deteriorated: आमरण अनशन के दौरान पटना के गांधी मैदान से गिरफ्तार किए गए जनसुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि उनके आवास पर एक एम्बुलेंस पहुंची थी और पार्टी कार्यकर्ता उन्हें मेदांता अस्पताल लेकर गए। हालांकि प्रशांत किशोर की हालत कैसी है, इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या कहा था प्रशांत किशोर ने : प्रशांत किशोर ने कहा था कि गांधी मैंदान एक पब्लिक प्रॉपर्टी है। वहां जाकर अपने मन की बात रखना और जिस बिहार में गांधी ने सत्याग्रह किया, अगर वहां सत्याग्रह करना गुनाह है तो हमें वो गुनाह मंजूर है। प्रशांत बीपीएससी में धांधली के आरोपों के बीच अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन कर रहे हैं। प्रशांत ने बृहस्पतिवार को पटना के गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नीचे आमरण अनशन शुरू किया था।