नई दिल्ली के एक अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी होने के बाद से मुखर्जी (84) की हालत नाजुक है। सर्जरी के पहले ही उनमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। मुखर्जी के गृहनगर के लोगों ने उनके स्वस्थ होने के लिए मंगलवार को जन्माष्टमी पर 72 घंटे का 'यज्ञ' शुरू किया था।