प्रणब दा के गृहनगर में उनके स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना जारी

बुधवार, 12 अगस्त 2020 (15:19 IST)
सूरी (पश्चिम बंगाल)। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले स्थित उनके गृहनगर किरनाहर में बुधवार को प्रार्थनाओं का सिलसिला जारी है।
ALSO READ: ब्रेन सर्जरी के बाद वेंटिलेटर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, हालत बेहद नाजुक
नई दिल्ली के एक अस्पताल में मस्तिष्क की सर्जरी होने के बाद से मुखर्जी (84) की हालत नाजुक है। सर्जरी के पहले ही उनमें कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वे फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। मुखर्जी के गृहनगर के लोगों ने उनके स्वस्थ होने के लिए मंगलवार को जन्माष्टमी पर 72 घंटे का 'यज्ञ' शुरू किया था।
 
किरनाहर से कुछ किलोमीटर दूर मुखर्जी के पुश्तैनी गांव मिरिति में उनके परिजन ने भी पूजा-अर्चना की। केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रपति रहते हुए मुखर्जी प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गांव आते थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी