बेंगलुरु। कर्नाटक में आने वाले समय में एक नया विवाद खड़ा हो सकता है। दरअसल, राज्य सरकार हलाल मीट पर प्रतिबंध की तैयारी कर रही है। इसको लेकर विधानसभा में एक बिल भी लाया जा सकता है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने सरकार के इस कदम का विरोध किया है।
राज्य में मार्च माह में भी हलाल मामले में काफी बवाल हुआ था, जब उगादी उत्सव के दौरान हिन्दूवादी संगठनों ने हलाल मांस के बहिष्कार का आह्वान किया था। ऐसे में यह भी कहा जा रहा है कि भाजपा का एक गुट हलाल मीट पर प्रतिबंध लगाने का पक्षधर है।