Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियां जोरों पर, AI के जरिए होगी पार्किंग स्थलों की निगरानी

अवनीश कुमार

रविवार, 17 नवंबर 2024 (13:05 IST)
Prayagraj Mahakumbh : महाकुंभ 2025 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं और इस बार इस आयोजन को और भी सुरक्षित और प्रभावी बनाने के लिए नई तकनीकों का उपयोग किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, महाकुंभ में 120 पार्किंग स्थलों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से युक्त वीडियो विश्लेषण की व्यवस्था की जाएगी। इसके तहत 480 उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाए जाएंगे, जो लोगों की गतिविधियों की निगरानी करेंगे और किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत अलर्ट जारी करेंगे।
 
यह प्रणाली सुरक्षा को बेहतर बनाने, भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में मदद करेगी। AI तकनीक की मदद से पार्किंग स्थलों पर वाहनों की संख्या, गति और पार्किंग की स्थिति का विश्लेषण किया जा सकेगा, जिससे अधिकारियों को वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त होगी। इस तकनीक के माध्यम से पार्किंग की उपलब्धता, भीड़ की स्थिति और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सही तरीके से प्रबंधित किया जा सकेगा।
 
महाकुंभ 2025 का आयोजन दिव्य और भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस पहल से न केवल कुंभ क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि श्रद्धालुओं को भी बेहतर अनुभव मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी