वे कांतिलो नीलामाधव मंदिर जाएंगी : वे कांतिलो नीलामाधव मंदिर जाएंगी और फिर मुख्य अतिथि के रूप में कालियापल्ली में समारोह में भाग लेंगी। वे शाम को भुवनेश्वर लौटेंगी और रात में राजभवन में रुकेंगी। मंगलवार को वे नई दिल्ली के लिए रवाना होंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर भुवनेश्वर और नयागढ़ में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के लिए करीब 360 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।(भाषा)