कांग्रेस के लिए सबसे अधिक चिंताजनक खबर गुजरात से है, जहां इस वर्ष विधानसभा चुनाव होना है। राज्य में कांग्रेस के 57 विधायक हैं लेकिन मीरा कुमार को राज्य में केवल 49 मत मिले। महाराष्ट्र में राजग के 188 उम्मीदवार हैं लेकिन राज्य में कोविंद को 20 वोट अधिक मिले। इसके अलावा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गोवा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली ऐसे राज्य हैं जहां कोविंद के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई है।
क्रॉस वोटिंग को लेकर भूपेंद्र यादव ने मीरा कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस के कई सांसदों और विधायकों ने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर कोविंद को वोट दिया।' गौरतलब है पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने अपने प्रचार अभियान के दौरान सांसदों और विधायकों से अंतरात्मा की आवाज पर मतदान की अपील की थी। (भाषा)