जूरी में अज़मत हबीबुल्ला (साउथ इंडियन बैंक), भरतेश सालियान (किनेक्ट), दीपाली सैनी (थिंक डिज़ाइन), गौरव मेहता (नॉइस), गुरबख्श सिंह (डेंत्सू क्रिएटिव इंडिया), हर्ष शाह (वंडरमैन थॉमसन दक्षिण एशिया), जय लाला (जेनिथ - द आरओआई एजेंसी), प्रवीण सुतार (लियो बर्नेट ऑर्चर्ड), सतीश कृष्णमूर्ति (इंटरब्रांड) और विजय जंग थापा (एबीपी नेटवर्क) शामिल थे।
इस समारोह में वेबदुनिया के अलावा हिन्दुस्तान टाइम्स, जागरण न्यू मीडिया, न्यूज लॉन्ड्री, पिंक वीलिया मीडिया समेत अन्य मीडिया संस्थानों को सम्मानित किया गया।