प्रधानमंत्री मोदी ने किया 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन

रविवार, 17 दिसंबर 2023 (20:37 IST)
Prime Minister Modi inaugurates Kashi Tamil Sangamam : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को द्वितीय 'काशी तमिल संगमम' का उद्घाटन किया। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के 2 दिवसीय दौरे के पहले दिन नमो घाट से 'काशी तमिल संगमम' के दूसरे संस्करण की शुरुआत की।
 
‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण में साहित्य, प्राचीन ग्रंथ, दर्शन, अध्यात्म, संगीत, नृत्य, नाटक, योग और आयुर्वेद पर व्याख्यान भी होंगे। इसके अतिरिक्त, नवाचार, व्यापार, ज्ञान विनिमय, शिक्षा तकनीक और अगली पीढ़ी की प्रौद्योगिकी पर संगोष्ठी कराने की योजना बनाई गई है।
 
मोदी ने कन्याकुमारी से बनारस के लिए ‘काशी तमिल संगमम एक्सप्रेस’ को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रविवार 17 दिसंबर से 31 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ‘काशी तमिल संगमम’ के दूसरे संस्करण के दौरान तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के 1,400 लोग वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्रा करेंगे।
 
एक सरकारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम में तमिलनाडु और काशी की कला, संगीत, हथकरघा, हस्तशिल्प, व्यंजन एवं अन्य विशेष उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अलावा काशी और तमिलनाडु की संस्कृतियों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
 
मेरे लिए भी कसौटी और परीक्षा है 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि गरीबी हटाओ का नारा अलग बात है लेकिन अब देश के गरीब यह कहते हैं कि उनके घर में रसोई गैस का सिलेंडर आने के बाद अमीर और गरीब का भेद मिट गया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा को किसी राजनीतिक पार्टी का नहीं बल्कि देश का काम करार दिया और कहा कि यह यात्रा सरकार द्वारा चलाई जा रही परियोजनाओं को लेकर जनता की प्रतिक्रिया जानने का अवसर है।
 
उनका कहना था कि यह यात्रा खुद उनके लिए भी एक कसौटी और परीक्षा है कि जो उन्होंने कहा था वह वास्तव में जनता तक पहुंच भी रहा है या नहीं। अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मोदी ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के गरीबी हटाओ के नारे का जिक्र करते हुए कहा, गरीबी हटाओ का नारा तो अलग बात है लेकिन अभी एक बहन ने कहा कि गरीब और अमीर का भेद मिट गया है।
 
कांग्रेस के अभियान को बताया इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला : उन्होंने कहा‍ कि जब एक गरीब कहता है कि मेरे घर में गैस का चूल्हा आते ही गरीबी और अमीरी का भेद खत्म हो गया है। उस संतोष की बात ही कुछ और है। प्रधानमंत्री ने इसी साल मई में जयपुर में आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस के ‘गरीबी हटाओ’ अभियान को आजाद भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला बताया था।
 
मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं लेकिन अब भी खबर मिलती  है कि फलां गांव में कोई व्यक्ति फलां योजना के लाभ से वंचित रह गया है। इसीलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। हमने तय किया कि फिर से एक बार देश भर में जाएं।
 
उन्होंने कहा‍ कि सरकार की जो योजनाएं हैं, जिन्हें (लाभ) मिला है, उनसे सुनें कि उन्हें क्या-क्या (लाभ) मिला। (लाभ) कैसे मिला। (लाभ) प्राप्त करने में कोई कठिनाई तो नहीं हुई। कोई रिश्वत तो नहीं देनी पड़ी। जितना तय था उतना मिला या उससे कम मिला। एक बार जाएंगे तो इसका हिसाब-किताब भी हो जाएगा।
 
प्रधानमंत्री ने कहा‍ कि यह विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से मेरी भी कसौटी है, परीक्षा है, मैं आपके मुंह से सुनना चाहता हूं और देशभर से सुनना चाहता हूं कि जैसा मैंने कहा था वैसा हुआ या नहीं। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया, वे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का मिजाज बनाएं। सुविधाओं से वंचित लोगों को जब योजनाओं की सारी जानकारी मिलती है तो उनको लगता है कि यही समय है हम भी कुछ करें। जब 140 करोड लोगों के मन में यह लगता है कि यही समय है, तब देश आगे बढ़ के रहेगा।
 
उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना हर देशवासी के मन में उसी तरह पलना चाहिए जैसे कि आजादी की दीवानगी उस वक्त लोगों के मन में बस गई थी। उन्होंने कहा कि उस वक्त हिन्दुस्तान का हर व्यक्ति कहने लगा था कि वह आजादी के लिए काम कर रहा है, पूरे देश में जब यह माहौल बन गया था और देश उठ खड़ा हुआ था तब अंग्रेजों को देश से भागना पड़ा था।
 
2047 में भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा : मोदी ने कहा, अगर इस समय 140 करोड़ देशवासी इसी मिजाज से बढ़ जाएं कि अब हमें देश को आगे ले जाना है, हर एक की जिंदगी बदलनी है। एक बार मन में यह बीज रहेगा तो 2047 में भारत विकसित राष्ट्र बन जाएगा। मन बन जाता है तो मंजिल दूर नहीं होती।
 
प्रधानमंत्री ने कहा, विकसित भारत संकल्प यात्रा एक प्रकार से देश का काम है। यह किसी राजनीतिक दल का काम नहीं है। मैं मानता हूं जो इस काम को करता है वह बहुत पवित्र काम करता है। जो दूर से देख रहा है या अखबार में पढ़ रहा है उसे समझना चाहिए कि मेरी गाड़ी छूट रही है। मैं मौका छोड़ रहा हूं।
 
उन्होंने देशवासियों का आह्वान किया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जिस शहर या जिस वार्ड में जाने वाली हो वहां उसका भव्य स्वागत होना चाहिए तथा जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है उन्हें पूरे विश्वास के साथ बताना चाहिए क्योंकि अच्छी बात बताने से भी अच्छाई का वातावरण पैदा हो जाता है।
 
उन्होंने दावा किया कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करना मुसीबतों से मुक्ति का मार्ग है। प्रधानमंत्री ने कहा, मैंने देखा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जहां-जहां गई है वहां पर सरकारी अधिकारियों पर सकारात्मक प्रभाव हुआ है। उनको अपने काम का संतोष होने लगा है।
 
19000 करोड़ रुपए से अधिक की 37 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास एवं उद्घाटन : इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। काशी पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री के काफिले पर लोगों ने फूलों की पंखुड़ियों से वर्षा की। इसी दौरान उनका कारवां रोककर एक एम्बुलेंस को रास्ता दिया गया। मोदी अपने इस दौरे के दौरान काशी तथा आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए 19000 करोड़ रुपए से अधिक की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
 
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री करीब सवा तीन बजे विशेष विमान ने बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला हवाई अड्डे से कटिंग मेमोरियल मैदान के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मोदी के स्वागत में सड़क के दोनों किनारे खड़े लोगों ने उनके नारे लगाए।
 
प्रधानमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक ऐसा भी अवसर आया जब उनका काफिला रोककर एक एंबुलेंस को रास्ता दिया गया। प्रधानमंत्री के काफिले के वाहन सड़क पर एक तरफ किनारे रुक गए और एंबुलेंस अपने गंतव्य के लिए बढ़ गई। प्रधानमंत्री कटिंग मेमोरियल मैदान पहुंचे जहां उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से मुलाकात की। इसके अलावा उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों से भी भेंट की। (इनपुट भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी