चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि विश्व की भारत से बहुत उम्मीदें हैं और उनकी सरकार देश को 'महानता' के उस रास्ते पर ले जाएगी, जहां वह पूरी दुनिया के लिए फायदेमंद साबित होगा। इस साल लोकसभा चुनाव में सत्ता में फिर से आने के बाद तमिलनाडु के पहले दौरे पर आए प्रधानमंत्री ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह देश के कोने-कोने में बसे नागरिकों का काम है, 'चाहे वह शहर या गांव में रह रहे हों, अमीर या गरीब हों और जवान तथा बूढ़े हों' तथा देश इन सभी के योगदान से महान बनेगा। एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के खिलाफ अपने अभियान को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि इसके इस्तेमाल ने बड़ी समस्या पैदा की।
पिछले सप्ताह अमेरिकी यात्रा के दौरान अपने संबोधन में तमिल में की गई टिप्पणियों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन्होंने यह संकेत दिया कि यह दुनिया की एक प्राचीन भाषा है। उन्होंने कहा, अब अमेरिका में तमिल भाषा की आवाज गूंज रही है।
इससे पहले तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ. पनीरसेल्वम और कैबिनेट मंत्रियों ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया।