बर्फबारी का लुत्फ उठाने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी खुद न रोक सके। उन्होंने सोशल मीडिया में एक तस्वीर शेयर की है इसमें वे एक ऐसी जगह पर खड़े हैं जहां बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा लेने के लिए स्विटजरलैंड में हूं, जहां मैं विश्व के नेताओं, व्यापार के क्षेत्र के विशेषत्रों से मुलाकात करूंगा। मैं भारत में विभिन्न आर्थिक संभावनाओं के बारे में चर्चा करूंगा।