नई दिल्ली। हाल ही में देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई हैं। देश की जानी-मानी हस्तियों ने मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें मशहूर निर्देशक श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, मणिरत्नम, इतिहासकार रामचन्द्र गुहा जैसी हस्तियां शामिल हैं। लिखे गए पत्र में मॉब लिचिंग पर रोक लगाने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
चिट्ठी में कहा गया है कि भगवान राम का नाम बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। चोरी, गो तस्करी और ऐसे ही कुछ अपराधों के शक में अभी तक हजारों लोग जान गंवा चुके हैं, लेकिन अगर पिछले दो महीनों की ही बात करें, तो लिंचिंग की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं।