नरेन्द्र मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें...

शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (20:05 IST)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू कश्मीर में उड़ी में आतंकवादी हमले के बाद पहली बार पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा। हालांकि उन्होंने युद्ध की बात नहीं कही, लेकिन पाकिस्तान बातों ही बातों में नसीहत जरूर दे डाली...
* पाकिस्तान के हुक्मरान सुन लें हमारे 18 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। 
* पाकिस्तान आतंकवाद का निर्यातक देश है। वो दुनिया में आतंक का एक्सपोर्ट करता है, जबकि हम दुनिया को सॉफ्टरवेयर देते हैं। 
* आतंकवादियों के लिखे भाषण पढ़ते हैं पाकिस्तान के हुक्मरान। दुनिया को उनसे कोई अपेक्षा नहीं है।  
* कश्मीर के नाम पर अवाम को ठग रहा है पाकिस्तान। बलूचिस्तान, गिलगित, बाल्टिस्तान को तो संभाल नहीं पा रहा है, लेकिन बात कश्मीर की कर रहा है। 
* आतंकवाद के आगे नहीं भारत न तो झुका है और न ही झुकेगा। 
* पाकिस्तान को पूरी दुनिया में अलग-थलग कर देगा भारत। हम पूरे विश्व में पड़ोसी देश को अकेला रहने के लिए मजबूर कर देंगे।
* पाकिस्तान के पूर्व हुक्मरानों की बात का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि हम 1000 साल लड़ने की चुनौती स्वीकार करते हैं। आओ, गरीबी से लड़ें, बेरोजगारी से लड़ें, अशिक्षा से लड़ें। देखते हैं कौन इस लड़ाई को जीतता है। कहां हैं वे 1000 साल लड़ने वाले, सब काल के गाल में समा गए।
 
* देश को बचाने का महान कार्य हमारी सेना ने किया है। सैनिकों की शहादत कभी भुलाई नहीं जा सकती। हमारी सेना जागती रही ताकि हम चैन से सो सकें। हमारी जांबाज सेना ने पड़ोसी देश के मंसूबों को नाकाम कर फिदायीन हमलावरों को मौत के घाट उतार दिया। सेना ने घुसपैठ की 17 कोशिशों को नाकाम किया और 110 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। 
 
* आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। पूरी दुनिया को मिलकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठानी होगी। 
 
* एशिया में एक देश ऐसा है जो इस सदी को एशिया की सदी नहीं बनने देना चाहता। वो खून-खराबे और आतंकवाद के जरिए यहां अशांति ही बने रहने देना चाहता है। एशिया में जहां भी आतंकवादी घटनाएं होती हैं, इसी देश पर अंगुली उठती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें