पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त गौतम बम्बावाले ने कल कराची में कहा था कि मोदी दक्षेस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद आ सकते हैं। इस खबर के पाकिस्तानी मीडिया में प्रमुखता से आने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट करके कहा कि ऐसी यात्राओं के बारे में इतना पहले फैसले नहीं होते और न ही इनकी घोषणा की जाती है।