पीएम नरेन्द्र मोदी से मिलने संसद आया 'खास दोस्त', सोशल मीडिया पर बना सनसनी

Webdunia
मंगलवार, 23 जुलाई 2019 (15:26 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से मिलने के अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं जिसका नमूना मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिला जब वह एक बच्चे से मिले और उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालीं।
 
प्रधानमंत्री से मुलाकात करने रोजाना उनके कार्यालय में मेहमानों के आने का तांता लगता रहता है, लेकिन मंगलवार को उनसे मिलने एक खास नन्हा मेहमान आया। हालांकि अभी यह पता नहीं है कि यह बच्चा कौन है?
 
मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर इसे नन्हे मेहमान के साथ खेलते हुए दो फोटो साझा की हैं और कैप्शन भी लिखा। एक फोटो में नन्हा मेहमान मोदी की गोद में बैठा हुआ है जबकि उसके सामने मेज पर कुछ चाकलेट रखी नजर आ रही हैं।
 
दूसरी फोटो में प्रधानमंत्री के एक हाथ में बच्चे ने सिर रखा हुआ है जबकि दूसरे हाथ से उन्होंने उसके पैर पकड़े हुए हैं। प्रधानमंत्री ने फोटो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि एक बहुत खास मेहमान संसद में मंगलवार को मुझसे मुलाकात करने आया। मोदी के इंस्टाग्राम पर इस फोटो को अब तक 10 लाख 60 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख