मोदी जालंधर में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में 106वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात दोपहर में वे गुरदासपुर में भाजपा और अकाली दल की संयुक्त धन्यवाद रैली को संबोधित करेंगे। राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में पंजाब में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद अकाली-भाजपा गठबंधन तीसरे नंबर पर रहा था।
अकाली दल का ग्रामीण इलाकों में खासा असर है, वहीं भाजपा की पकड़ कस्बाई और शहरी इलाकों में मानी जाती रही है। माना जा रहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे से भाजपा पंजाब में कमजोर हुई है। गुरदासपुर रैली में मोदी के भाषण का मुख्य मुद्दा कुछ समय पहले ही भारत और पाक सरकारों के बीच करतारपुर कॉरिडोर खोलने को लेकर हुआ समझौता और 1984 के सिख कत्लेआम मामले में हुई सजाएं रहेगा।
हाल ही में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उम्रकैद की सजा दी है। जिसकी शिअद-भाजपा ने ही नहीं, पंजाब की कांग्रेस इकाई ने भी सराहना की थी। इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में गठित एसआईटी ने बंद केसों को दोबारा खोला है। जिसके बाद कुछ समय पहले ही दो आरोपियों को अदालत ने सजा सुनाई थी।