दरअसल प्रधानमंत्री अपनी मां से मिलने से लिए सब प्रोटोकॉल तोड़कर पहुंचे। आमतौर पर प्रधानमंत्री के काफिले में 20 से ज्यादा कारें होती हैं। इनमें सिक्युरिटी, पर्सनल स्टाफ से लेकर एंबुलेंस शामिल है, लेकिन शनिवार को नरेन्द्र मोदी इस पूरे काफिले के बिना एक एसयूवी में सवार होकर अपनी मां से मिलने पहुंचे। हालांकि इस दौरान पूरे रास्ते की नाकाबंदी की गई थी।
स्पेशल मोदी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की सिक्युरिटी में रहते हैं। उनके काफिले में आमतौर पर 20 से ज्यादा कारें रहती हैं। इनमें सिक्युरिटी, पर्सनल स्टाफ से लेकर एंबुलेंस शामिल है। मोदी इतने भारी काफिले के बगैर मां से मिलने पहुंचे। वे एक एसयूवी में सवार थे। पूरा रास्ते की नाकेबंदी की गई थी। मोदी की गाड़ी के आगे या पीछे काफिले की कोई कार मौजूद नहीं थी। (एजेंसियां)