प्रियंका गांधी ने कहा- अर्थव्यवस्था की हालत खराब, सरकार ने सुधार के एजेंडे को रोका

सोमवार, 7 अक्टूबर 2019 (16:10 IST)
नई दिल्ली। ऑटो क्षेत्रों में मंदी को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब होने के बावजूद सुधार के अपने एजेंडे पर रोक लगाए हुए है।
 
प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मंदी के कारण कंपनियों में 10-10 दिन ताले पड़ेंगे। वहां कोई काम नहीं होगा। लेकिन भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था सुधार के अपने एजेंडे पर जान-बूझकर ताला लगाया हुआ है।
ALSO READ: प्रियंका का प्रहार, क्यों डर रही है यूपी की योगी सरकार
कांग्रेस महासचिव ने यह दावा भी किया कि अर्थव्यवस्था बुरी तरह खराब है और सरकार मुंह चुराकर बच निकलने का उपाय सोच रही है। प्रियंका ने जो खबर शेयर की है उसके मुताबिक ऑटो कल-पुर्जे बनाने वाली जर्मनी की बड़ी कंपनी बॉश इंडिया ने मंदी के कारण वित्त वर्ष 2019-20 की तीसरी तिमाही में हर महीने 10 दिनों के लिए उत्पादन बंद करने का निर्णय लिया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी