मोदी के मंत्री के बयान पर भड़कीं प्रियंका गांधी, कहा- ये नहीं चलेगा

Webdunia
रविवार, 15 सितम्बर 2019 (14:15 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रविवार को मोदी सरकार में मंत्री संतोष गंगवार के नौकरी संबंधी बयान पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। गंगवार को इस बयान के लिए सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 
 
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, 'मंत्रीजी, 5 साल से ज्यादा आपकी सरकार है। नौकरियाँ पैदा नहीं हुईं। जो नौकरियाँ थीं वो सरकार द्वारा लाई आर्थिक मंदी के चलते छिन रही हैं। नौजवान रास्ता देख रहे हैं कि सरकार कुछ अच्छा करे। आप उत्तर भारतीयों का अपमान करके बच निकलना चाहते हैं। ये नहीं चलेगा।'
 


पंकज शंकर ने भी ट्वीट कर कहा कि वो नौजवान जिन्होंने साहेब को प्रचंड बहुमत दिलाया, आज नाक़ाबिल हो गए भाजपा की नजरों में। मतलब निकल गया अब पहचानते नहीं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने एक कार्यक्रम में कहा था कि देश में नौकरियों की कमी नहीं है। हमारे उत्तर भारत के लोगों में योग्यता की कमी है। यहां नौकरी के लिए रिक्रूट करने आने वाले अधिकारी बताते हैं कि उन्हें जिस फन के लिए लोग चाहिए। उनमें वह योग्यता नहीं है।
 
गंगवार ने कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कई अन्य योजनाओं के जरिये सरकार ने छोटे व्यापारियों को बड़ा उद्यमी बनाने की कोशिश की है। इससे देश में रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख