लेथपुरा (पुलवामा)। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लेथपुरा में पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही 'भारत जोड़ो यात्रा' में शमिल हुईं। कड़ी सुरक्षा के बीच प्रियंका ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की। इसके बाद यह यात्रा लेथपुरा में विश्राम के लिए रुकी। सोमवार को राहुल गांधी पार्टी मुख्यालय पर तिरंगा फहराएंगे।
'भारत जोड़ो यात्रा' शनिवार सुबह अवंतीपुरा से फिर से शुरू हुई जिसमें पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने अपनी बेटी इल्तिजा मुफ्ती के साथ हिस्सा लिया।
'भारत जोड़ो यात्रा' के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने पुलवामा में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां 4 साल पहले फरवरी 2019 में जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
'भारत जोड़ो यात्रा' के शनिवार को पंथा चौक में रात्रि विश्राम के लिए रुकने का कार्यक्रम है। गौरतलब है कि कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' पिछले साल 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी। यह यात्रा शनिवार शाम को पम्पोर के गलांदर इलाके स्थित बिरला स्कूल में विश्राम के बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके पंथा चौक पहुंचेगी।
पंथा चौक में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा रविवार को फिर शुरू होगी और श्रीनगर के बुलेवार्ड रोड स्थित नेहरू पार्क में इसका समापन होगा। सोमवार को राहुल गांधी एमए रोड स्थित पार्टी मुख्यालय परतिरंगा फहराएंगे और इसके बाद एसके स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे जिसके लिए 23 विपक्षी दलो के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)