प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा आरोप, सरकारी उपक्रमों को बेच रही है सरकार

Webdunia
बुधवार, 20 नवंबर 2019 (12:24 IST)
नई दिल्ली। एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बयान को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है।
ALSO READ: प्रियंका गांधी का 'अधमरा' किसान भाग खड़ा हुआ, उड़ी खिल्ली
प्रियंका ने एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि 'जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा।' हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी 'सोने की चिड़िया' हैं। प्रियंका ने दावा किया कि भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है, यह दुखद है।
 
गौरतलब है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार मार्च 2020 तक देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार को इन 2 कंपनियों को बेचने से सरकारी खजाने में इस वित्त वर्ष 1 लाख करोड़ रुपए आने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख