Priyanka Gandhi: जीते जी इलाज नहीं, मौत के बाद अंतिम संस्कार नहीं, और अब...

Webdunia
मंगलवार, 25 मई 2021 (15:37 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे दफन लाशों के मामले में राज्य की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 
 
प्रियंका ने ट्‍वीट कर कहा- जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है।
 
प्रियंका ने आगे कहा- छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है? ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का।
 
इस ट्‍वीट के जवाब में जहां कुछ लोगों ने उनके समर्थन में ट्‍वीट किए, वहीं कुछ लोगों ने उन पर निशाना भी साधा। प्रणव कुमार चटर्जी ने लिखा- सत्ताधारी को कफन का कपड़ा और रामनामी कपड़ा ही चाहिए तो ठीक है इस बार वोट की जगह बीजेपी को कफन ही मिलेगा। राम के नाम पर वोट मांगने वाले अब रामनामी कपड़ा समाधि से चुरा रहे हैं।
<

जीते जी ढंग से इलाज नहीं मिला। कितनों को सम्मान से अंतिम संस्कार नहीं मिला। सरकारी आंकड़ों में जगह नहीं मिली। अब कब्रों से रामनामी भी छीनी जा रही है।

छवि चमकाने की चिंता में दुबली होती सरकार पाप करने पर उतारू है। ये कौन सा सफाई अभियान है?

ये अनादर है-मृतक का, धर्म का, मानवता का pic.twitter.com/PHC1fyMKCL

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) May 25, 2021 >
इसी तरह कविता त्रिवेदी ने लिखा- पहले गरीबों को छुपाया, फिर ऑक्सीजन दवाइयां, इंजेक्शन, अस्पताल की कमी को छुपाया और अब गंगा किनारे से शवों के ऊपर से कपड़े हटाए। 
 
वहीं, पुष्पेन्द्र कुलश्रेष्ठ ने कहा- किसी ने सही कहा है कि जिसकी बराबरी नहीं कर सकते, उसकी बदनामी शुरू कर दो। बस 7 वर्षों से यही काम देश का घटिया विपक्ष कर रहा है। देश विरोधी काम... एक अन्य ट्‍विटर हैंडल नोटोरियस दीप से लिखा गया- क्या राजस्थान में फैल रहे कोरोना के संदर्भ में हम बात कर सकते हैं?