बुद्ध पूर्णिमा और गंगा दशहरा पर गंगा स्नान पर लगी रोक

मंगलवार, 25 मई 2021 (14:27 IST)
बदायूं। यूपी के बदायूं में कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए बुद्ध पूर्णिमा (Buddha poornima) और गंगा दशहरा पर लोग इस बार गंगा नदी (Ganga) में स्नान नहीं कर पाएंगे। जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने गंगा में डूबकी लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
 
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इस बार कोई भी घाटों पर गंगा स्नान नहीं करेगा। त्योहारों के दिन निगरानी करने के लिए गंगा घाट पर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे। 
 
डीएम दीपा रंजन ने आने वाले समय में तमाम धार्मिक आयोजनों को लेकर मजिस्ट्रेट अफसर तैनात कर कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है। जिले में धारा 144 लागू है। ऐसे में यदि गंगा घाट पर भीड़ जुटती है तो फिर से कोरोना संक्रमण फैलने का डर रहेगा। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी