Priyanka Gandhi campaign : वायनाड। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा उपचुनाव (Wayanad Lok Sabha by election) के लिए संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) की उम्मीदवार प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाद्रा सोमवार से 2 दिन तक इस पर्वतीय निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार करेंगी और इस दौरान वे मतदाताओं से बातचीत करेंगी तथा जनसभाओं को संबोधित करेंगी। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी।
प्रियंका ने अपने भाई राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे तथा कांग्रेस के प्रदेश नेताओं के साथ 22 अक्टूबर को कलपेट्टा शहर में एक रोडशो के बाद नामांकन दाखिल किया था। उसके बाद यह वायनाड का उनका दूसरा दौरा है।
वे वंडूर और मम्पाड में अपराह्न 3 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और शाम साढ़े 4 बजे निलाम्बुर में बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद वे चुंगथारा जाएंगी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और यूडीएफ के अन्य प्रतिष्ठित नेताओं के जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रियंका के साथ रहने की संभावना है। प्रियंका का वायनाड लोकसभा सीट पर वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी, पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी नव्या हरिदास के साथ मुकाबला है।(भाषा)