पीएम मोदी पर बिलावल भुट्टो के बिगड़े बोल पर बवाल, पाक उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन

Webdunia
शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (16:01 IST)
नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा संयुक्त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए आपत्तिजनक बयान पर बवाल मच गया। नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास के बाहर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तीन मूर्ति मार्ग पर पाकिस्तान के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान हाय-हाय के नारे लगाए।
 
 
पीएम मोदी पर बोलते हुए पाकिस्तानी मंत्री अपनी सारी मर्यादा भूल गए। शिष्‍टाचार की सारी हदें पार करते हुए बिलावल ने अचानक भारतीय प्रधानमंत्री पर निजी हमले करना शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले अमेरिका ने उनकी एंट्री पर बैन लगा दिया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भारत के नहीं, RSS के प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री हैं।
 
बिलावल इतने पर ही नहीं रूके। उन्होंने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो में विश्वास करती है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है। बिलावल ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को पड़ोसी देश से सपोर्ट मिल रहा है और बाहरी तत्व बलूचिस्तान में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रही है।
 
गौरतलब है कि UNSC में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा था। उनका कहना था कि जो दुनिया के लिए अस्वीकार है, उसे सही ठहराने का सवाल ही नहीं उठना चाहिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख