उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद से देश गुस्से से उबल रहा है। केंद्र सरकार ने भी सुरक्षाबलों को हमले के बदला लेने की छूट दे दी है। इस मामले में पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई करते हुए उसका MFN का दर्जा वापस ले लिया गया है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं।