इस्लामाबाद। पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के प्रति कड़ा रुख अपनाया। हमले का बदला लेते हुए पीओके में आतंकियों के ठिकाने भी तबाह किए। इसके अतिरिक्त पाक का असली चेहरा भी दुनिया के सामने लाने की कोशिश की। भारत की कूटनीतिक चालों का ही नतीजा है कि पाकिस्तान खुद के संरक्षण में पल रहे आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रहा है। इसके लिए उसके एक्शन प्लान तैयार किया है।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने डॉन अखबार से बात करते हुए इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक कड़ा फैसला लिया है, जिसके तहत सभी आतंकवादी समूहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई ‘नेशनल एक्शन प्लान’ के अनुसार की जाएगी। (भाषा)